बिना मास्क बाहर निकलने में शान समझने वालों को पुलिस ने सबक सिखाया है। पुलिस ने टेंपो स्टैंड सुजानपुर में वाहनों का निरीक्षण करते हुए बिना मास्क के पहने लोगों तथा वाहन चालकों के चालान काटे।
थाना प्रभारी अवतार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने इस संबंधी 50 लोगों के चालान काटे हैं। उनकी ओर से बार-बार जनता को जागरूक किया जा रहा है कि सरकार के निर्देशों को पालन करें। बाहर जाते समय मास्क का जरूर प्रयोग किया जाए, फिजिकल डिस्टेंसिग बना कर रखी जाए। आने वाले दिनों में सुजानपुर पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर इंद्रजीत, एएसआई सुरेंद्र कुमार उपस्थित थे।