डीजल की कीमतें आसमान को छू रही हैं। एक ओर जहां पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से लोगों में हाहाकार मची हुई है। वहीं तेल की स्मगलिंग करने वाले आरोपित ने भी अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों का फायदा उठाते हुए जिले में तेल की स्मगलिग करना शुरू कर दी है। इसका पर्दाफाश वीरवार को पठानकोट पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रधान हर्ष महाजन ने किया एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बैठक के दौरान जानकारी देते हुए हर्ष महाजन ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बढ़ने के साथ ही जिला पठानकोट साथ लगते हिमाचल प्रदेश के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल और डीजल की स्मगलिग शुरू हो गई है। हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में 4 तथा 5 रुपये का अंतर है इसका फायदा उठाते हुए स्मगलर हिमाचल प्रदेश के पेट्रोल पंपों से पेट्रोल और डीजल खरीद कर जिला पठानकोट में बेचकर मोटी कमाई कर रहे हैं। ऐसी सूरत में जिला पठानकोट के 90 के करीब पेट्रोल पंप को रोजाना नुकसान हो रहा है इसके कारण जहां जिला पठानकोट के पेट्रोल पंप की सेल कम हुई है तो वहीं पंजाब सरकार को भी करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लग रहा है। उन्होंने कहा कि तेल स्मगलर गाड़ियों में ड्रम तथा टैंकर रखकर हिमाचल से पठानकोट में तेल लेकर आ रहे हैं पर प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहा। एसोसिएशन ने इस गोरखधंधे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर परमजीत सिंह नारूला, राकेश डडवाल, समीर महाजन, सुधाकर आहलूवालिया, प्रेम महाजन, हरीष अग्रवाल, वरूण महाजन आदि उपस्थित थे।