बिजली बिल बनाने के लिए कार्यालय न आएं.. द्वार पर पहुंच रहे मीटर रीडर

चार महीनों से बिजली बिल का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं को मीटर रीडिंग मिलना शुरू हो गया है। पावरकॉम मैनेजमेंट ने बिल वितरित करने वाली प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों को जल्द से जल्द उपभोक्ताओं तक बिल पहुंचाने की बात कही है। इसके तहत पिछले चार दिनों में सिटी के अंदर दो हजार धारकों को बिल वितरित हो गए हैं। शेष 11 हजार धारकों को अगले 9 दिनों के भीतर बिल वितरित करने का लक्ष्य है। लाकडाउन के दौरान सिटी के अलावा जिला के ग्रामीण एरिया से संबंधित करीब 17 हजार धारकों को बिजली बिल नहीं मिले थे। दैनिक जागरण की और से 28 जून के अंक में 17 हजार धारकों को लगेगा करंट शीर्षक समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद पावरकॉम हायर ऑथारिटी ने संज्ञान लेते हुए बिल वितरित करने वाली कंपनी को उक्त काम दस दिनों में पूरा करने के लिए आदेश जारी किया था।

बिल वितरित करने वाली प्राइवेट कंपनी के सुपरवाइजर मनोज गुप्ता व होशियार सिंह ने कहा कि लाकडाउन के दौरान सिटी में नार्थ, साउथ व ईस्ट सब डिवीजन के करीब 13 हजार ऐसे उपभोक्ता रह गए थे जिन्हें बिल नहीं दिया जा सका। पिछले पांच दिनों से सभी बिल डिस्ट्रीब्यूटर तेजी से काम कर पहले उक्त एरिया में बिल बांट रहे हैं जहां बिल नहीं बंट सके थ। उन्होंने कहा कि 10 जुलाई तक सिटी में एक भी ऐसा धारक नहीं रहने दिया जाएगा जिसके पास बिल नहीं पहुंचा होगा।

होटल एंड रेस्टोरेंट बिल माफी पर अड़ी

पठानकोट होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रधान नितिन लाडी का कहना है कि मार्च से लेकर मई 30 तक होटल व रेस्टोरेंट पूरी तरह से बंद रहे। इस दौरान वह एक रुपए का कारोबार भी नहीं कर पाए। बड़ी मुश्किल से स्टाफ को सैलरी दी। ऐसे में पावरकॉम की ओर से उन्हें भारी भरकम बिल भेज दिए हैं जिसे भर पाना उनके लिए बड़ा मुश्किल है। एसोसिएशन पावरकॉम व राज्य सरकार से लाकडाउन के दौरान आए बिजली बिलों को माफ करवाना चाहती है। जिसके लिए वह लगातार सरकार व विभागीय अधिकारियों के संपर्क में हैं।

पावरकॉम अर्बन तथा सब अर्बन डिवीजन के एक्सईएन गगनदीप भास्कर तथा सरदार कुलदीप सिंह ने कहा कि धारकों को बिल बांटने का काम तेजी से चल रहा है। धारक यदि उनके पास अपनी रीडिग लेकर बिल बनाने के लिए आते हैं तो वह मीटर रीडर से कंफर्म करने के बाद ही उपभोक्ताओं को बिल जारी कर जमा करेंगे। कहा कि कोरोना गाइडलाइन के चलते धारक अगले कुछ दिनों तक बिल आने का इंतजार करें। बिल आने के बाद ही वह जमा करवाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *