Pathankot City
पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन सिचाई विभाग माधोपुर की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पे कमीशन रिपोर्ट आगे बढ़ाने को लेकर पंजाब सरकार वित्त मंत्री मनप्रीत बादल का पुतला जलाया गया। इस दौरान पीएसएसएफ जिला अध्यक्ष रजिदर धीमान ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आदेश जारी किए गए थे कि 31 मार्च तक पे कमिशन की रिपोर्ट जारी कर दी जाएगी, लेकिन सरकार ने अब बढ़ाकर उसको 30 अप्रैल तक कर दिया है। इसके कारण समूचे कर्मचारियों में भारी निराशा पाई जा रही है। पंजाब यूटी संघर्ष कमेटी द्वारा 16 अप्रैल को पटियाला में जोनल रैली की जाएगी। उसके बाद 27 अप्रैल को शहीद यादगार हाल जालंधर में जोनल रैली की जाएगी। 4 मई को जिला पटियाला में पक्का मोर्चा लगाया जाएगा।
उन्होंने पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मांग की है कि कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग शीघ्र जारी किया जाए, डीए बकाया किश्त दी जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, मिड डे मील वर्कर तथा आशा वर्कर का मान भत्ता बढ़ाया जाए, ठेका कर्मचारी नियमित किए जाए खाली पद स्थाई तौर पर भरे जाएं, प्रोफेसनल टैक्स 200 प्रति महीना बंद किया जाए। इस मौके पर जितेंद्र सिंह, दलीप सिंह, टहल सिंह, बलविदर सिंह, धर्मेंद्र राणा, मनोहर लाल, देशराज, करनैल सिंह, कमलेश कुमारी, कांता देवी, लाल सिंह, मनजीत कुमार, जोध सिंह, लवली शर्मा आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2023 About Pathankot | Website by RankSmartz ()