Pathankot City



दिलवाले इलेवन ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

Local News and Events

cricket-tournament

एसबीआइएस क्रिकेट अकादमी द्वारा एबी कालेज के मैदान में आयोजित दूसरे मोहन सिंह बिल्ला मेमोरियल 20-20 क्रिकेट चैंपियन ट्राफी का फाइनल मैच शाह जी इलेवन व दिलवाले इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें दिलवाले इलेवन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी शाह जी इलेवन की टीम 13 ओवरों में मात्र 100 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह ट्राफी पर दिलवाले इलेवन ने कब्जा जमाया।

इस फाइनल मैच के समापन अवसर पर विधायक अमित विज के भाई वरिष्ठ कांग्रेस नेता आशीष विज मुख्यातिथि के रूप में तथा स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता, वाइस चेयरमैन नरेश अरोड़ा, सरपरस्त एलआर सोढ़ी, सरपरस्त चाचा वेद प्रकाश, कैशियर मनिद्र सिंह बोबी, रूप लाल पठानियां, राकेश वडैहरा, विवेक व अमरजीत साहनी विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आशीष विज ने विजेता टीम दिलवाले इलेवन व रनरअप टीम शाह जी इलेवन को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आशीष विज ने कहा कि टूर्नामेंट कमेटी द्वारा नौजवानों को नशों की दलदल से बाहर निकालने के लिए यह जो आयोजन किया गया है, वह सराहनीय है। खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जो हमारे शरीर को हमेशा हृष्टपुष्ट रखता है। नौजवानों को चाहिए कि वे नशों से हमेशा दूर रहें और शिक्षा के साथ अपना ध्यान खेलों की तरफ केंद्रित करें, ताकि वह अपने क्षेत्र व अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि विधायक अमित विज द्वारा भी क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन का जल्द गठन किया जाएगा। जिसे पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के साथ जोड़ा जाएगा, ताकि क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाडि़यों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल सके।

इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी की ओर से मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर राकेश धोनी, सुमित रंधावा, शिवम अरोड़ा, मनजीत, मनदीप, अंकुर अग्रवाल, डा. सैनी, सागर वर्मा, विश्वास आदि उपस्थित थे।


0 Comments


    Copyright © 2024 About Pathankot | Website by RankSmartz (open link)