पठानकोट-कुल्लू नेशनल हाईवे पर जंडवाल बस स्टॉप के पास कार-स्कूटी की सीधी टक्कर में स्कूटी सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरियाल निवासी 55 वर्षीय गौतम सिंह के तौर पर हुई है। हादसा बुधवार शाम उस समय हुआ जब गौतम सिंह अपने पड़ोसी की स्कूटी लेकर हरियाल से जंडवाल में एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए गया था। जंडवाल पहुंच वह जैसे ही चक्की हरियाल की ओर मुड़ने लगा तो सामने से आ रही कार की चपेट में आ गया। हादसे में गौतम सिंह बुरी तरह लहुलुहान हो गया। वहीं, पास से गुजर रहे युवक ने उसे ऑटो में मामून के निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना मामून पुलिस ने मृतक के बेटे राहुल के बयान पर कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।