BSNL ने पेश किया अनलिमिटेड फ्री कॉल

BSNL ने पेश किया अनलिमिटेड फ्री कॉल और अनलिमिटेड फ्री डाटा का शानदार ऑफर

नयी दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए मुफ्त कॉल की पेशकश के साथ असीमित मुफ्त डाटा की पेशकश की है।

कंपनी ने बयान में कहा, ‘BSNL ने असीमित स्थानीय एवं एसटीडी (BSNL से BSNL) कॉल के साथ 300 एमबी डेटा की पेशकश की है। 99 रुपये के एक प्लान की वैधता 28 दिन की होगी।’ ये दरें कोलकाता टीडी, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और राजस्थान में नेटवर्क के अंदर की कॉल्स के लिए होंगी। अन्य सर्किलों के लिए ये दरें 119 से 149 रुपये होंगी।

BSNL ने नये कॉम्बो एसटीवी (असीमित स्थानीय और एसटीडी) BSNL से किसी नेटवर्क के साथ 1जीबी डेटा की भी पेशकश की है। 339 रुपये की इस पेशकश की वैधता अखिल भारतीय स्तर पर 28 दिन की होगी।

SOURCE: goo.gl/oC37Wa


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *