पठानकोट सेवियर्स टीम 26 को लगाएगी रक्तदान शिविर

पठानकोट सेवियर्स टीम की ओर से रविवार को ब्राह्मण सभा शाहपुर चौक में मीटिग की गई। इसमें 26 जुलाई को अमनदीप अस्पताल में आयोजित मैगा ब्लड डोनेशन कैंप की तैयारियों पर चर्चा की गई। पठानकोट विकास मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला, एबी कॉलेज के प्रोफेसर शमशेर सिंह और ब्राह्मण सभा के प्रधान अश्विनी शर्मा ने कहा कि इस कैंप की तैयारियां पूरा कर ली गई है। इसमें शारीरिक दूरी के साथ-साथ सैनिटाइज करने का खास तौर पर ध्यान रखा जाएगा। कैंप के शुरू होने और प्रत्येक डोनर के कैंप में आने से पहले उसकी स्क्रीनिग की जाएगी। इस मौके पर मुनीश सभ्रवाल, दिनेश मोदगिल, आदेश स्याल,वरिदर सागर कुमार,रवनीत सिंह गढ़, सुमित शर्मा, साहिल महाजन, रोहित मेहरा, आशीष शेरगिल, अंश, साहिल धीमान, वरुण चौधरी, गोपाल शर्मा, मनदीप सैनी, अंकुश तनवाल, सनी तनवाल, ध्रुव सिंह, राहुल शर्मा, अनीश शर्मा ,अमित शर्मा ,आतिश वडेरा, नितिन वोहरा, गौरव शर्मा ,योगेश मेहरा, गौरव कोहली, राहुल राजपूत, राघव भंडारी, संजीव गुप्ता, रजत, सोहित, प्रदीप कुमार भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *