झूठी है कांग्रेस और झूठे है इसके वादे

सुजानपुर के गांव बुंगल में जनसभा के दौरान लोकसभा उपचुनाव के भाजपा उम्मीदवार सवर्ण सलारिया ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ का सहारा लेकर पंजाब की भोली-भाली जनता को अपने जाल में फंसाया है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि झूठी कांग्रेस है और झूठे इसके वादे हैं और इसका खामियाजा जनता को भोगना पड़ा है। सुजानपुर के विधायक ठाकुर दिनेश ¨सह बब्बू के नेतृत्व में वीरवार को सवर्ण सलारिया ने सुजानपुर के दस स्थानों अजीजपुर, भरोली कलां, बुंगल, दुनेरा, शहपुरकंडी, घोह, हलेड़, दरंगखड्ड, सिटी सुजानपुर में आयोजित जन सभाओं में भाग लिया। इस पर भाजपा मामून मंडल के मंडल अध्यक्ष रिशी पठानिया, अकाली नेता डाक्टर अमरजीत ¨सह,पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन करतार ¨सह,शिव चरण ¨सह,ब्लाक समिति सदस्य खेम शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *