लोकसभा गुरदासपुर के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया के वीरवार को हलका सुजानपुर के मामून और धार मंडल के दौरे को लेकर भाजपा कार्यकर्ता की एक एक बैठक विधायक दिनेश ¨सह बब्बू की अध्यक्षता में गांव शाहपुरकंडी में हुई।
इसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता की ड्यूटियां लगाई गई।
उन्होंने बताया स्वर्ण सालारिया वीरवार को मामून मंडल और धार मंडल के अजीजपुर, भड़ोली कलां, बुगल, मामून, दुनेरा, शाहपुरकंडी, घोह और सुजानपुर के इलावा अन्य क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस मौके पर अकाली दल हाई कमान के दरबारा ¨सह गुरु, सरदार ¨सह पूर्व विधायक फतेहगढ़ साहिब, सरपंच भूषण खन्ना, सरपंच योगेश शर्मा, सरपंच मनोज शर्मा, सरपंच बलदेव ¨सह, सरपंच डा. अमरजीत, पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत ¨सह, मंगल ¨सह पठानिया, सु¨रदर ¨सह, युवराज ¨सह, उत्तम ¨सह, सोनू मसीह आदि मौजूद थे।