गांव अखवाना में ¨छज मेला कमेटी ने करवाई ¨छज

गांव अखवाना में ¨छज मेला गांव की कमेटी की ओर से करवाया गया। ¨छज मेले की शुरूआत झंडा चढ़ाने की रस्म अदाकर की गई। इस ¨छज मेले में पंजाब, हिमाचल, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर के लगभग 150 पहलवानों ने भाग लिया।

गड़ी माली का मुख्य मुकाबला मलकीत अजनाला व गेजा कोहाली के मध्य हुआ। यह मुकाबला काफी देर तक चलता रहा। जिसका कोई भी परिणाम नहीं निकला। अंत में कमेटी ने यह कुश्ती बराबरी पर छूट गई। दोनों पहलवानों को 21 हजार रूपए नगद और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मेले में रैफरी की भूमिका सागर ¨सह पठानिया ने निभाई।

इस मौके पर ठाकुर कुलदीप ¨सह जग्गी, ठाकुर अजीत ¨सह, कर्ण ¨सह, रणजीत ¨सह, अरूण ¨सह, सु¨रद्र ¨सह, प्रेम चन्द, बलवंत ¨सह, गंर्दव ¨सह, बिटटू, विजय, बब्बी,संग्राम ¨सह, सुनीत कुमार, फकीर चन्द आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *