पठानकोट में डेंगू के 11 और डेंगू पॉजीटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सात मरीज शहर के सबसे अधिक डेंगू प्रभावित मोहल्ला लमीनी के हैं। जबकि चार मरीज शहर के विभिन्न मोहल्लों विक्रम नगर, घरथोली मोहल्ला, गांव देरीवाल, गांधी नगर के हैं।
सेहत विभाग के आंकड़ों के अनुसार पठानकोट में डेंगू पॉजीटिव मरीजों की बढ़ कर संख्या 92 हो गई है। सेहत विभाग के हेल्थ इंस्पेक्टरों की टीमों ने सोमवार को पठानकोट के मोहल्ला कर्म ¨सह व ढांगू रोड का सर्वे किया। सर्वे में उक्त मोहल्ला के 76 घरों की विजिट की लारवा जांचा गया। इसमें आधा दर्जन घरों से डेंगू लारवा मिला।
This is a very sad news.