भोआ के अधीन आते बस अड्डा कीड़ी खुर्द से मंगियाल सड़क के बीचों बीच रेत-बजरी से लदे ओवरलोडिड ट्रकों के खड़े रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वीरवार को स्थानीय लोगों ने इसके रोष स्वरूप मास्टर मुल्खराज व नरिंद्र ¨सह के नेतृत्व में रोष प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारी तिलक राज, राजेन्द्र ¨सह, सन्नी महाजन, विजय मेहरा, इंद्रपाल, साबा सैनी, लक्की ठाकुर, तरसेम लाल, रोहित ¨सह व हनी ठाकुर ने बताया कि कीड़ी खुर्द से लेकर मलिकपुर सड़क पर सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक प्रशासन की ओर से भारी वाहन गुजरने पर पाबंदी लगाई गई हैं, जिस कारण ट्रक ऑपरेटर क्रशरों से रेत बजरी भरकर पुरा दिन उक्त सड़क पर वाहन खड़े कर देते हैं, जिस वजह से आस-पास के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानी होती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की कि इन वाहन चालकों बनती कार्रवाई की जाए।