भगवान गणेश जी के घर में स्थापित करने के बाद उनका विसर्जन क्षेत्र में निरतंर जारी है। ढाकी स्थित समाज सेवक संजीव के घर में विधिवत रूप से भगवान गणेश जी की स्थापना तथा पूजा अर्चना के बाद उसका धूमधाम के साथ स्थानीय कोटली नहर में विर्सजन किया गया। मौके पर ढोल-नगाड़ों और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणेश जी महाराज का विसर्जन किया गया।
इस दौरान खत्री महिला ¨वग की प्रधान चित्रा पुरी मुख्यतिथि के तौर पर उपस्थित हुए तथा कार्यक्रम की प्रशंसा की। विसर्जन के बाद लंगर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर संजीव शर्मा, भावना पुरी, नीना, कोमल, मोनिका पुरी, दीपिका, आरती महाजन, जस्सी, स्वाती, रीतिका, पुष्कर महाजन, वरिंद्र पुरी, आशु महाजन, हरमन आदि मौजूद थे।