पंजाब सरकार की तरफ से घर-घर नौकरी योजना के तहत पठानकोट के सरकारी आइटीआइ ब्वायज में लगाए गए रोजगार मेले में मंगलवार को दूसरे दिन भी युवाओं में रजिस्ट्रेशन करवाने को लेकर उत्साह देखा गया। रोजगार मेले के दूसरे दिन 1600 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करवाई।
इसके पहले सोमवार को रोजगार मेले में पहले दिन 3500 बेरोजगारों ने रजिस्ट्रेशन करवाई थी। अभी तक कुल 5100 बेरोजगार युवाओं ने रोजगार पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।
जिला शिक्षा विभाग व आइटीआइ स्टाफ की तरफ से युवाओं की रजिस्ट्रेशन की जा रही है। सरकारी आइटीआइ ब्वायज के ¨प्रसिपल हरीष मोहन ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओं के लिए इस तरह के रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं जो 31 अगस्त तक लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मेले के दूसरे दिन जिला पठानकोट के होटलों के अधिकारियों ने रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवाओं का इंटरव्यू लिया। उन्होंने बताया कि मेले में विभिन्न बैंकों ने रोजगार स्थापित करने के लिए बेरोजगारों को कम ब्याज दर पर लोन की स्कीमों के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों की ओर से योग्यता के आधार पर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। 31 अगस्त को रोजगार मेले के अंतिम दिन मारुति कंपनी के अधिकारी युवाओं को रोजगार देने के लिए उपस्थित होंगे।
उन्होंने बेरोजगार युवाओं को मेले में पहुंच कर लाभ उठाने की अपील की। इस मौके पर एपीआरओ राम लुभाया, राज कुमार, विक्रम बैंस, संजीव, अमृतपाल ¨सह, मुनीश ¨सह, गुलजारी लाल आदि उपस्थित थे।