एचडीएफसी बैंक की शाखा माधोपुर के सहयोग से सरकारी हाई स्कूल थरियाल में स्वतंत्रता दिवस को लेकर विद्यार्थियों में निबंध प्रतियोगिता करवाई गई।
इसमें 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। स्कूल की मुख्यध्यापिका सूमन बाला ने बताया कि निबंध लिखने वाले तीन बच्चों को ट्रॉफी देकर एचडीएफसी बैंक के मैनेजर द¨वद्र ¨सह की ओर से सम्मानित किया गया, वहीं 20 बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि निबंध लेखन में कामल प्रथम, गगनदीप द्वितीय एवं रिया देवी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर बलवीर ¨सह, रमेश शर्मा, गीता रानी, बिट्टा काटल, विजय लक्ष्मी, कुलदीप ¨सह, नेहा रानी मौजूद थे।
Congrats all