गैर-सरकारी संस्था हंसनी पठानकोट की ओर से आज दूसरे स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय आधुनिक बिहार कॉलोनी मामून में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधान कुसुम खजूरिया ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधीश नीलिमा जबकि पार्षद योगेश ठाकुर तथा सिविल सर्जन डाक्टर नरेश कांसरा उपस्थित हुए। इस मौके पर संस्था द्वारा किए गए कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ-साथ आगामी वर्ष के प्रकल्पों की नीति तैयार की गई।
संस्था की 25 सदस्यों ने नेत्रदान के लिए अपने फार्म भी भरे। इससे पहले संस्था सदस्यों ने अतिथियों को बुके देकर उनका भव्य स्वागत किया। प्रधान कुसुम खजूरिया ने कहा कि विगत वर्ष संस्था की ओर से आयोजित किए गए विभिन्न प्रकल्पों में अपना अहम योगदान दिया गया है।
इसमें शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी व जरूरतमंद बच्चों को छात्रवृत्ति देना, जरूरतमंद लोगों के लिए मुफ्त चिकित्सक सेवांए मुहैया करवाना, बेसहारा वृद्धों का सहारा बनना और स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों पर सफाई करना और लोगों को जागरूक करना आदि शामिल हैं।
इस दौरान निधि महाजन, प्रेरणा महाजन, उपप्रधान रीटा वर्मा, पारूल महाजन, मिनाक्षी सूद, तृप्ता डडवाल, पूजा, सोनिया, जसप्रीत, ¨डपी चौधरी, आशा, सोनम महाजन, अदिति, गुरप्रीत, सुमन सलारिया, राजकुमारी, इंदु बाला आदि मौजूद थीं।