गत रात हुई पठानकोट के पहाड़ी क्षेत्र में हुई लगातार दो घंटे की मुसलाधार बारिश ने जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। वहीं कई गांवों के लिंक मार्ग या तो ध्वस्त हो गए और या फिर कईओं पर पहाड़ों का मलबा गिरने से बंद हो गए। इस भारी बरसात ने तहसील धरकलां अधीन गांव नारायणपुर सहित करीब दर्जन भर गांवों को पठानकोट-मनाली मुख्य मार्ग से जोडऩे वाली इकलौती नारायणपुर-हरियल सडक़ का काफी भाग बहा दिया।
जिससे गांव नारायणपुर सहित ढाहका, पट्टा, समठेड़, बरोह, बरन, मंगनी, मंगनेत, नई बस्ती, नवां गांव आदि गांवों का सम्पर्क लगभग टूट कर रह गया है। मात्र पैदल चल कर ही खतरा बन गई सडक़ को पार करके आना-जाना पड़ रहा है।
मौके पर जाकर देखा तो लधेटी मोड़ से मात्र 500 मीटर की दूरी पर बहते बरसाती नाले ने अपना रुख नाले की बजाए दूसरी और मोड़ लेने कारण आसपास की कई एकड़ उपजाऊ भूमि भी किसानों की बहा दी है।