लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से अध्यक्ष धीरज महाजन की अध्यक्षता में श्री मणिमहेश यात्रा में भंडारे हेतु एक ट्रक राशन सामग्री का रवाना किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष धीरज महाजन ने कहा कि भगवान श्री भोले शंकर सबका कल्याण करते हैं और मणिमहेश यात्रा एक पावन यात्रा है और इसके लिए लायंस क्लब ग्रेटर की ओर से एक ट्रक राशन का सामान प्रतिवर्ष मणिमहेश भेजा जाता है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इसमें बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब ग्रेटर सामाजिक प्रकल्प करने के लिए दृढ़ संकल्प है। वह आगामी भविष्य में भी इस तरह के प्रोजैक्ट करेगी। इस अवसर पर मैंबरशिप ग्रोथ चेयरमैन विनय विग, जोन चेयरमैन राजीव पुरी व रीजन चेयरमैन राजीव गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब ग्रेटर का यह प्रयास सराहनीय है।
सभी को इन कार्यों में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान भोले शंकर सबका कल्याण करते हैं। इस अवसर पर मैंबरशिप ग्रोथ चेयरमैन विनय विग, जोन चेयरमैन राजीव पुरी, रीजन चेयरमैन राजीव गुप्ता, संजीव महाजन सी.ए, डॉ.राकेश गुप्ता, अरविंद बंटा बलवीर महाजन, दीपक सलवान, संजीव महाजन, सुदर्शन गुप्ता, ए.पी.एस भवरा, दीपक, सुरजीत राणा, यश महाजन इत्यादि उपस्थित थे।