जिला पठानकोट-गुरदासपुर के उपचुनाव को लेकर

आज सुजानपुर में भाजपा पाषर्द सुरिन्द्र मन्हास से निवास स्थान पर दिवंगत पूर्व सासंद विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना की ओर से बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उनकी ओर से जिला पठानकोट-गुरदासपुर के होने वाले उपचुनाव संबंधी विचार विर्मश किया गया। इस दौरान नगर कौंसिल अध्यक्ष रुप लाल की ओर से पठानकोट-जम्मू नैश्नल हाईवे पर पुल नम्बर पांच व चार के समीप क्षतिग्रस्त स्पीड ब्रेकर संबंधी अवगत करवाया कि यह स्पीड ब्रेकर पिछले लम्बे समय से टूट चुके है परंतु प्रशासन की ओर से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे यहां पर कई लोग मौत का ग्रास बन चुके हैं और आए दिनों हादसे हो रहे हैं।

जिसके चलते कविता खन्ना ने कहा कि उनकी ओर से जल्द ही केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडक़री से बात कर इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा। ताकि लोगों की अनमोल जिंदगियों को बचाया जा सके। जिला पठानकोट-गुरदासपुर में होने वाले उपचुनाव में मिलने वाली टिकट को लेकर किए गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि हाईकमान की ओर से उन्हें टिकट दी जाएगी फिर भी यदि हाईकमान की ओर से किसी अन्य को टिकट दी जाती है तो उनकी ओर से उस उम्मीदवार का पूरा साथ दिया जाएगा।

इस मौके पर नगर कौंसिल अध्यक्ष रुप लाल, मोहिन्द्र बाली, बख्शीश सिंह, सुधीर बिट्टू, पवन कुमार, शाम लाल, यशपाल, राजन भगत, रिऋ बब्बर, बलबीर मन्हास, सोम राज, नंद लाल, अनिल महाजन, प्रवीन कुमार, राज कुमार नामू, तिलक राज आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *