पठानकोट विकास मंच की ओर से आज सिविल अस्पताल में बनाए जा रहे 15 आधुनिक कमरों के निर्माण पर चेयरमैन नरेन्द्र काला व प्रधान दिनेश मोदगिल की देखरेख में लेंटर डाला गया।
मौके पर सिविल अस्पताल में तैनात वरिष्ठ डाक्टर मोहन लाल अत्री विशेष रूप से उपस्थित हुए। मौके पर उन्होंने विकास मंच द्वारा 15 कमरों के निर्माण पर खुशी व्यक्त की तथा कहा कि इनके सम्पूर्ण रूप से बन जाने के बाद यह मरीजों के लिए एक तोहफे के समान ही होंगे।
प्रधान दिनेश मोदगिल ने बताया कि शहर निवासियों के सहयोग से लगभग 45 लाख रूपये की लागत से आधुनिक और एसी कमरों का निर्माण किया जा रहा है। इनके बन जाने के बाद इसे सिविल अस्पताल को स्पुर्द कर दिए जाएंगे। मौके पर चेयरमैन नरेन्द्र काला व प्रधान दिनेश मोदगिल ने कमरों के निर्माण में शहर निवासियों द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि पठानकोट विकास मंच की ओर से सिविल अस्पताल में सस्ती रसोई प्रोजेक्ट चलाया जा रहा हैए जिसमें 10 रूपये में दोपहर का खाना लोगों को उपलब्ध करवाया जाता हैए जिससे मंच की शहर में चैतरफा प्रशंसा हो रही है। इस मौके पर एसएमओ डाण् भुपेन्द्रए डीएचओ डाण्तरसेम सिंहए डाण् ओपी विगए ओम प्रकाश शर्माए वरिन्द्र सागरए अर्जुनए विजयए राजेन्द्र शर्माए पंकज तुलीए योगेश मेहराए संजय शर्माए आरके जोशी भी थे।