बरगाड़ी कांड में शामिल एक संदिग्ध आरोपी की हत्या को अंजाम देने वाले प्रमुख व खतरनाक गैंगस्टर अमना सेठ की गत दिवस फिरोजपुर पुलिस द्वारा एक सर्च आप्रेशन के दौरान गिरफ्तारी की खबर मिलते ही अब कपूरथला पुलिस अमना को प्रोडकशन वारंट के आधार पर गिरफ्तार करने की तैयारियों में जुट गई है।
ताकि उक्त गैंगस्टर के भाणोलंगा क्षेत्र से गिरफ्तार आतंकी अवतार सिंह के साथ कुछ महीनों से कपूरथला व आसपास के शहरों में चल रही गतिविधियों के संबंध में गहन पूछताछ की जा सके। उक्त बात की पुष्टि एस.एस.पी. कपूरथला संदीप शर्मा ने की है।
बतातें चलें कि गिरफ्तार आतंकी अवतार सिंह की कपूरथला क्षेत्र में अमना सेठ की गतिविधियों को लेकर हुए खुलासे के बाद कपूरथला पुलिस को भी उलकी तालाश थी।
गौरतलब है कि कपूरथला पुलिस ने गत दिनों एस.एस.पी. संदीप शर्मा के नेतृत्व में कपूरथला-सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर पड़ते गांव भाणोलंगा में एक खुफिया सूचना के आधार पर एक आतंकी अवतार सिंह को गिरफ्तार किया था, जिस ने बरगाड़ी कांड में शामिल प्रमुख गैंगस्टर अमना सेठ के साथ अपने संबंधों को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए थे जिस के दौरान अमना सेठ के कपूरथला क्षेत्र में गतिविधियां चलाने की साजिश तैयार करने के शक की भी पुष्टि हुई थी।
इसी दौरान कपूरथला व फिरोजपुर पुलिस द्वारा चलाई गई संयुक्त सर्च मुहिम के दौरान अमना सेठ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर डी.जी.पी. पंजाब सुरेश अरोड़ा ने विशेष पुलिस टीमों का गठन किया था।
इस पूरे मामले में अमना सेठ की आतंकी वारदात को लेकर भूमिका खुल कर सामने आए थी तथा उसका लगातार कपूरथला आने-जाने को लेकर भी खुलासा हुआ था। इतना ही नहीं अमना सेठ की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस की टीमें प्रदेश भर में सक्रिय थीं, जिस पर एक सूचना के आधार पर बुधवार को फिरोजपुर पुलिस ने अमना सेठ को गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहते हैं एस.एस.पी.
इस संबंध में जब एस.एस.पी. संदीप शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि अमना सेठ को जल्द ही कपूरथला लाकर उस से पूछताछ का दौर तेज किया जाएगा ताकि अवतार सिंह गिरफ्तारी मामले को लेकर उस से पूरे खुलासे करवाए जा सकें।