नगर से करीब 12-13 किलोमीटर दूरी पर स्थित गांव बुंगल में भारी बरसात के कारण एक गरीब का कच्चा मकान ध्वस्त होने की सूचना है।
इससे गरीब परिवार के सिर से छत उठ गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीडि़त दिलीप कुमार पुत्र स्वर्गीय बुआ दत्त ने बताया कि उक्त कच्चे घर में वह और उसकी पत्नी तथा एक अन्य एक बच्चा अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता है।
उसने बताया कि बुंगल में ही बर्गर की रेहड़ी लगाकर परिवार के लिए जैसे-तैसे दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करता आ रहा था तथा कच्चे मकान में ही गुजर बसर कर रहा था।
पिछले कल हुई मूसलाधार बरसात के कारण उसके कच्चे मकान की छत भरभराकर गिर गई व दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं परन्तु सौभाग्य से उनकी जानें बच गईं। पीडि़त परिवार ने प्रशासन से मांग की उसे सहायता मुहैया करवाई जाए।