पिछले दो दिनों से हिमाचल प्रदेश में हो रही मुसलादार बारिश के चलते आज मंगलवार को पालमपुर व नगरोटा के मध्य रेलवे ट्रैक पर भूस्खलन होने के चलते भारी मिट्टी आने की सूरत में रेल विभाग की ओर से एतिहात के तौर पर कांगडा घाटी की ओर जाने वाली ट्रेनों में से कुछ को कैंसिल व कुछ के समय में तबदीली की गई है।
कोपर लाट स्टेशन के पास गत दिवस भूस्खलन होने की सूरत में कैंसल की गई 3 ट्रेनों के साथ 1 ट्रेन ओर कैंसल कर दी गई है। इस तरह से अब कैंसल की गई ट्रेनों की संख्या 4 हो गई है।
कुछ ट्रेनों के कैंसल होने के चलते सावन मास में हिमाचल के कांगडा, ज्वालाजी, बावा बालक नाथ की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को चार गुणा अधिक पैसे खर्च कर बसों से जाने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसे में उनमें काफी मायूसी पाई जा रही है।
यह ट्रेने हैं कैंसल
पठानकोट से सुबह 2.15 बजे चलने वाली 52471, सुबह 10 बजे चलने वाली 52473,दोपहर 1.20 बजे चलने वाली 52467 तथा सांय 5.50 बजे चलने वाली 52461 को कैंसल कर दिया गया है। जबकि जोगिंद्रनगर से पठानकोट सुबह 10.40 बजे आने वाली 52464, सुबह 8.30 बजे आने वाली 52462, रात 10.30 बजे आने वाली 52474 तथा रात 11.50 बजे आने वाली 52470 कैंसल रहेगी।
यह ट्रेने चलेंगी
फिरोजपुर रेल मंडल की ओर से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले आदेसों तक पठानकोट से सुबह 5.30 बजे जाने वाली 52463, सुबह 6.45 बजे जाने वाली 52465 तथा दोपहर 3.50 बजे जाने वाली 52469 में से 52463 नगरोटा तक तथा बाकी 2 ट्रेनें ज्वालामुखी रोड़ तक चलेगी। इसकी पुष्टि करते हुए पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधिक्षक सी.आर मीना ने कहा कि यह समय सारणी अगले आदेशों तक जारी रहेगी।