राष्ट्र के प्रकाश पुंज होते है शहीद

दो साल पहले दीनानगर पुलिस स्टेशन पर हुए फिदायिन हमले को नाकाम कर शहादत का जाम पीने वाले शहीद जवान बोधराज का दूसरा श्रद्धांजलि समारोह शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर र¨वदर ¨सह विक्की की अध्यक्षता में गांव पक्खोचक्क में आयोजित किया गया।

इसमें हलका विधायक जो¨गदर पाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की पत्नी सुदेश कुमारी, बेटा तरुणदीप, बेटी निशा व ज्योति, भाई सूबेदार राज कुमार, जिला एनआरआइ सभा के प्रधान एनपी ¨सह, होमगार्ड के बटालियन कमांडर निरपैल ¨सह, स्टाफ अधिकारी किशन चंद, कंपनी कमांडेंट नवदीप कुमार व रमन कुमार आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मुख्यातिथि विधायक जो¨गदर पाल ने कहा कि शहीद राष्ट्र के प्रकाश पुंज होते है, जो अपने बलिदानों से देश की भावी पीढ़ी में देश भक्ति की अलख जगाते हुए उनमें राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा भर जाते है।

कुंवर र¨वदर विक्की ने कहा कि दो साल गुजर जाने के बाद भी सरकार ने घोषणाओं को पूरा नही किया गया, जिससे आज परिवार की भावनाएं आहत है। इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक की ओर से शहीद के परिवार सहित 15 अन्य शहीद परिवारों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कैप्टन प्रीतम सलारिया, जो¨गदर रियाली, नंबरदार जुगराज ¨सह, कुलजीत सैनी, सरपंच राज कुमार सिहौड़ा, सरपंच सुमीर ¨सह, सूबेदार मेजर शाम ¨सह, सूबेदार शक्ति पठानिया, कैप्टन सोहन लाल, हरमेश जसरोटिया, मास्टर शेर ¨सह, नरैण ¨सह, लाभ ¨सह, एएसआई सु¨रदर ¨सह, स¨तदर ¨सह पिंका, जगदर्शन ¨सह सलारिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *