स्वास्थ विभाग की टीम की ओर से एमएमओ घरोटा डॉ. सतीश शर्मा के दिशानिर्देश अनुसार सुजानपुर कौंसिल के सहयोग से आज सुजानपुर के विभिन्न मोहल्लों के कई घरों का निरीक्षण किया गया तथा लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के उपायों के बारे में बताया गया।
इस मौके पर हेल्थ इंस्पेक्टर अविनाश शर्मा व कुलविन्द्र ¨सह ने बताया कि टीम की ओर से आज कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर, मोहल्ला सलारिया, मोहल्ला जलाकड़ी में दौरा किया।
इस दौरान टीम की ओर से पचास घरों में जाकर कूलर, फ्रीज की ट्रे, पानी की टंकियों, गमलों व छत पर पड़े सामान की जांच की। इस जांच के दौरान सात घरों के कूलरों, एक पानी के प्याले व एक घर की छत पर पड़े मग से मलेरिया व डेंगू का लारवा मिला जिसे मौके पर विभाग की टीम की ओर से नष्ट किया गया। लोगों को कड़ी चेतावनी दी गई।
इस मौके पर एसएमओ डॉ. नीरू शर्मा, सेनटरी इंस्पेक्टर अमित कुमार, देव आनंद, कुलविन्द्र ढिल्लो, विकास दीप, राज कुमार, बोध राज आदि मौजूद थे।