माधोपुर को टूरिज्म स्पॉट के रूप में उभारेंगे

पठानकोट को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के उद्देश्य जिला प्रशासन की ओर से कार्यरत टूरिज्म नोडल अधिकारी कम एक्सईन नरेश महाजन ने बुधवार को माधोपुर स्थित हैड व‌र्क्स का दौरा किया।

इस दौरान नोडल अधिकारी ने माधोपुर व आस-पास के क्षेत्र में टूरिस्ट प्लेस को विकसित करने के उद्देश्य से स्थानों का दौरा किया। टीम के साथ पहुंचे नोडल अधिकारी ने कहा कि आज के दौरे में काफी ऐसे स्थान मिले हैं जहां बाहर से आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेंगे। उक्त सारे स्थानों की रिपोर्ट तैयार कर डिप्टी कमिश्नर मैडम नीलिमा से बात करेंगे।

माधोपुर क्षेत्र का दौरा करने के बाद नोडल अधिकारी ने बताया कि उत्तरी भारत की सबसे प्राचीन ¨सचाई व्यवस्था का स्त्रोत माधोपुर महज एक मनमोहक स्थान ही नहीं बल्कि, कई एतिहासिक धरोहरों को भी साथ समाए हुए है। बर्फ से ढके धौलाधार पर्वत, रावी और रावी से निकलती नहरें इसे अपने आप में बेहतरीन टूरिस्ट स्पाट बनाती है।

उन्होंने बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक स्थल के साथ-सारा स्थान टूरिज्म के हिसाब से तैयार करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरानी बनी इमारतों को उसी शैली में तैयार करवाकर शीघ्र ही इस स्थान को जम्मू-कश्मीर आने व जाने वाले सैलानियों के लिए तैयार करवाया जाएगा। नोडल अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि अगर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिलती है तो यकीनन यह एरिया पर्यटकों को आकर्षित करने में सहायक सिद्ध होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *