सुरक्षा एजेंसियों को ठेंगा दिखा कर शनिवार की रात्रि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जुगियाल में चोरों ने बैंक की पिछली दीवार तोड़ कर चोरी करने की कोशिश की। जिसकी पुष्टि सोमवार को बैंक कर्मचारियों ने की। थाना शाहपुरकंडरी और फॉरेंसिक टीम को दी। जिस पर फोरेंसिक टीम और पुलिस ने बैंक का बाहरी गेट बंद कर बैंक कर्मचारियों सहित पूरी जांच पड़ताल की, जिसमे सीसी कैमरे मे पाया गया कि एक बिना कपड़ों के व्यक्ति बैंक में दाखिल हुआ, पर किसी भी सामान को उस द्वारा छेड़ा नही गया।
बैंक में 52 इंच की एलईडी, 10 कम्प्यूटर, सेफ, लाकर तथा अन्य सामान बिल्कुल सही पाया गया। इसके इलावा बैंक में पड़ी 17 लाख 80 हजार नकदी भी बिल्कुल सही पाई गई।
इस मौके पर जांच अधिकारी एएसआइ विजय कुमार ने बताया कि बैंक मे सब ठीक-ठाक पाया गया हैं, पर इस घटना को लेकर थाना शाहपुरकंडी की ओर से धारा 457,380,571 तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Good news is this cash is safe..