श्री योग वेदांत संवा समिति दीनानगर की ओर से गांव झंगी सरूप दास आश्रम परिसर में गुरु पूर्णिमा पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व समिति सदस्यों ने भाग लिया।
इस मौके पर सर्वप्रथम चरणपादुका पूजन कार्यक्रम आयोजित हुआ। उसके उपरान्त श्री आसा रामायण पाठ, श्री हनुमान चालीसा पाठ, संकीर्तन, सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ। समिति अध्यक्ष प्रेम नाथ शर्मा की ओर से गुरू पूर्णिमा के इतिहास व मनुष्य ¨जदगी में इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि आज के इस पावन पर्व पर भक्ति को बढ़ाने व अपने एक गलत कर्म को छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए, जिससे हमारी भक्ति उन्नति की ओर अग्रसर हो सके।
उन्होने श्रद्वालुओं को अपने क्षेत्रों में ऋषि प्रसाद अभियान, नशे से सावधान, पौधरोपण अभियान में लगने का आहवान किया। इस मौके पर उद्योगपति रूप लाल अग्रवाल, सीए दीपक अग्रवाल, सुरेश सैनी, मुकेश कुमार, कीमती लाल, बुआ दित्ता शर्मा, अमन कुमार आदि श्रद्वालू उपस्थित थे।