प्रभु यीशु मसीह को बोले गए अपशब्द को लेकर मसीह भाईचारे की ओर से बुधवार को सीएनआइ चर्च में बैठक के बाद रोष प्रदर्शन किया गया। रोष प्रदर्शन का आयोजन पास्टर माइकल की ओर से किया गया। इसमें समूह मसीह भाईचारे ने परमजीत ¨सह व उसके कुछ साथियों के खिलाफ रोष जताया।
यह रोष प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से सीएनआई चर्च से लेकर डल्हौजी रोड तक संपन्न हुआ। प्रदर्शन में सैकड़ों मसीह भाईचारे के लोगों ने भाग लिया।इस अवसर पर सीएनआइ चर्च के रेवरेंट जार्ज, वेरशेवा चर्च के पास्टर इजे जोन, पास्टर देस बिट्टू, पास्टर कमल, पास्टर सुरिन्द्र मट्टू, पास्टर राहुल और बंटी, पास्टर रोकी व अम्बेदकर सेना यूथ के प्रधान सागर गिल विशेष रूप से उपस्थित हुए।
संयुक्त रूप से पास्टर माइकल व सीएनआइ चर्च के रेवरेंट जार्ज ने बताया कि कुछ लोगों ने ईसाई समुदाय से संबंधित पिता-पुत्र को धमकाया और बाद में प्रभु यीशु मसीह को अपशब्द व वीडियो सामने आने के बाद ईसाई समुदाय में रोष व्याप्त है जिसका क्रिश्चयन समुदाय ने कड़ा विरोध किया।
उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि उक्त आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और उस पर जो धारा लगी है उसकी जमानत न हो सके। इस रोष प्रदर्शन के दौरान एक घंटा जाम भी लगा रहा जिससे आम जनता को काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।
इस मौके पर पास्टर गुरजीत बिट्टा, रोशन लाल सोनी,चांद सहोता, धानी प्रधान, सोनू सिद्दू, सोनू एमसी, रोशन मल्होत्रा, दीपक भट्टी, नंदी प्रधान, रजत लूथरा, काटो प्रधान, प्रेम नीटा, प्रेम चोपडा व अन्य उपस्थित थे।