नीलाम हुई खड्डों के पांच किलोमीटर क्षेत्र

जिला पठानकोट में नीलाम हुई खड्डों के पांच किलोमीटर क्षेत्र में आते गांवों में स्थित प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में जल्दी 1978 डबल डेस्क दिए जाएंगे तथा स्कूलों की इमारतों को बढि़या बनाया जाएगा। यह बात डिप्टी कमिश्नर नीलिमा ने बुधवार को अपने कार्यालय में जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मी¨टग के दौरान कही।

डीसी नीलिमा ने बताया कि गांव त्रेहटी, नारंगपुर, बरसुन, तलवाड़ा जट्टा, नालूंगा, घंडरा, शहर छन्नी, बेहडियां बुजुर्ग, चक्क हरि राय तथा दलपत अधीन आती खड्डों की नीलामी की गई है। योजना के अनुसार उपरोक्त खड्डों के अधीन आते गांव हाड़ा, बघार, बुंगल, जंडवाल, टारा, मामून, भदरोया, सैली कुलियां, तलवाड़ा गुजरां, नंगल, ¨सबली गुजरां, नोशहरा नाल बंदा, कौंतरपुर, लाहड़ी, अजीजपुर, चक्क मन्हासा, चक्क भटियां, घंडरा, चक्क चिमना, गुड़ा कलां, मीरथल, आबादगढ़, ढाकी सैदा, ढाकी निमो, भदराली, गुगरां, खड़कड़ा, झूंबर, दलपत तरफ नरोट, अत्तेपुर, भुलेचक्क, फिरोजपुर कलां, थरियाल, माधोपुर छावनी, भदराली, जसवां, सिउंटी, कीड़ी खुर्द, मैरा कलां, मंगियाल तथा बहादुरपुर गांवों में विकास करवाया जाएगा तथा गांव के लोगों को हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पड़ाव में उपरोक्त गांवों के अधीन आते करीब 45 स्कूलों के बच्चों को 1209 डेस्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस मौके पर एडीसी कम एसडीएम डाक्टर अमित महाजन, सहायक कमिश्नर अशोक शर्मा, डीईओ सैकेंडरी बलदेव राज, जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंटरी जोगिन्द्र पाल, जीएम माइ¨नग बलविन्द्र ¨सह, एक्सईन पीडब्ल्यूडी बीएंडआर मनमोहन सारंगल व लोक संपर्क अधिकारी राम लुभाया आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *