पठानकोट-जिला स्तरीय दस्तार मुकाबले दो जुलाई को

जागरण समूह की ओर से पंजाबी जागरण के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जिला स्तरीय दस्तार मुकाबलों का आगाज दो जुलाई रविवार को एतिहासिक गुरुद्वारा बारठ साहिब में होगा। इसमें लगभग सौ नौजवान भाग लेंगे।

इसी कड़ी के चलते आज मीरी पीरी प्रचार संस्था के प्रधान गुरनाम ¨सह छीना ने पंजाबी जागरण द्वारा करवाए जा रहे मुकाबलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि पंजाब जागरण द्वारा पंजाब की नौजवान पीढ़ी को गौरवमई विरसे व सभ्याचार प्रति जागरूक करने के लिए बहुमूल्य योगदान डाला जा रहा हैं।

इस मौके पर गुरुद्वारा ¨सह सभा दशमेश गार्डन कालोनी के प्रधान सुखदेव ¨सह, सूबेदार सतपाल ¨सह, सतनाम ¨सह बाजवा, लख¨वदर ¨सह, प्रभजोत ¨सह, स्वर्ण ¨सह, हरदेव ¨सह, जगमोहन ¨सह, प्रकट ¨सह आदि मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *