पठानकोट-बारहवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 1285 विद्यार्थी हुए हाजिर,18 रहे अनुपस्थित

संवाद सहयोगी, पठानकोट: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा शुक्रवार को हुई। परीक्षा में 1285 विद्यार्थी उपस्थित हुए जबकि 18 स्टूडेंट्स गैरहाजिर रहे।
जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी बलदेव राज ने बताया कि शहीद मक्खन ¨सह सीनियर सैकेंडरी स्कूल के सेंटर में 261 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 3 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल केएफसी में 295 की बजाए 288 विद्यार्थी ही हाजिर हुए। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लमीनी के 261 में से 258 बच्चे हाजिर हुए। आर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्वायज में 251 और एव्लॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 230 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 5 ऑब्जर्वर और 59 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। इसके अलावा डीईओ सेकेंडरी व डीईओ एलीमेंटरी के नेतृत्व में 2 फ्लाइंग टीमों ने सभी सेंटर्स पर जाकर चे¨कग की। डीईओ ने बताया कि 10वीं कंपार्टमेंट की परीक्षा 24 जून से होगी। फ्लाइंग टीम में जिला साइंस सुपरवाइजर राजेश्वर सलारिया, अमरीक ¨सह, राकेश कुमार के अलावा आब्जर्वर टीम में अरूण कुमार व मनोहर लाल शामिल थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *