संवाद सहयोगी,पठानकोट : जिला पुलिस ने जमीन की खरीद फरोख्त में लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जगदीश तथा विपिन कुमार निवासी मोहल्ला चार मरला क्वार्टर के रूप में हुई है।
जिला गुरदासपुर निवासी अमरदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2015 में उसकी तथा उक्त लोगों ने एक दुकान का सौदा 12 लाख रुपये में हुआ था। उसकी ओर से उक्त आरोपियों को 6 लाख 72 हजार रुपये बतौर बयाना दे दिया गया था तथा बाद में एक निश्चित समय पर उसे रजिस्टरी करवाने की तारीख तय हो गई थी। उन्होंने बताया कि निशिचत तारीख पर जब रजिस्टरी के लिये उन्हें कहा गया तो वह टाल मटोल करने लगे तथा उससे ली गई राशि भी वापस करने से इंकार कर दिया। उधर थाना डिवीजन नम्बर-1 पुलिस ने शिकायतकत्र्ता अमरदीप के बयानों के आधार आरोपी विपिन कुमार व जगदीश राज निवासी चार मरला माडल टाउन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
good work….