किसानों को खेती के सहायक धंधों के बारे में दी जानकारी

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : फार्मर फील्ड स्कूल सोली भोली में किसान जागरूकता कैंप का आयोजन आत्मा के प्रधान ठाकुर रूप ¨सह जसरोटिया की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें विशेष रूप से एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डॉ. आरएस दूबे उपस्थित हुए। उन्होंने किसानों को खेती के सहायक धंधों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसान धान व गेंहू की फसल के साथ-साथ कृषि सहायक धंधों को अपना कर अपनी आय को बढ़ाएं। वहीं नकदी फसलें उगाकर उनका खुद मंडीकरण करें। उन्होंने कहा कि किसान फसली चक्र से बाहर निकले तथा फूलों,सब्जियों की खेती भी करें तथा सेल्फ हैल्प ग्रुप बनाकर इनका खुद मंडीकरण करें।
उन्होने कहा कि इसके साथ-साथ किसान डेयरी फार्म, मशरूम की खेती, बागवानी, पोल्ट्री फार्म, मछली पालन का व्यवसाय कर सकते हैं। उन्होने कहा कि कृषि के साथ-साथ इन सहायक धंधो का बड़ी आसानी से कर अपनी आय को बढ़ाया जा सकता है। इस मौके पर किसान रछपाल ¨सह, ठाकुर रघुवीर ¨सह, धर्म ¨सह, राकेश ¨सह जसरोटिया, शाम लाल, विश्वजीत सोनी, महिन्द्र ¨सह, करतार चंद, मास्टर रतन चंद, ¨पकी, मित ¨सह, दविन्द्र ¨सह, सरपंच संदीप ¨सह, सुपरवाइजर जसविन्द्र ¨सह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *