भारत विकास परिषद छतवाल पठानकोट की ओर से सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग भारत सरकार व भारत विकास परिषद चेरिटेबल ट्रस्ट पंजाब लुधियाना के सहयोग से हिम शिखा स्कूल मामून में मुफ्त दिव्यांग सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आल इंडिया रेडियो स्टेशन कठुआ के अधिकारी आरके शर्मा मुख्य मेहमान रहे। अध्यक्ष संजीव शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस शिविर में दिव्यांगों को मुफ्त कृत्रिम अंग लगाए गए। इसके साथ-साथ दिव्यांगों को कैलिपर, ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर और सुनने की मशीने भेंट की गई। इस मौके पर मोहन लाल शर्मा, बिशन दास शर्मा, योगराज शर्मा, नंबरदार ठाकुर सुरजीत ¨सह, प्रो सुभाष महाजन, रजनीश शर्मा, सुरजीत ¨सह, मुकेश शर्मा, कुलभुषण खजुरिया, सुशील शर्मा, अमरजीत ¨सह, रजनीश शर्मा, धर्म ¨सह, हरीश कुमार, हरी ¨सह, सत पाल, कुसुम खजुरिया, स्वर्ण ¨सह, मोहन लाल शर्मा, दिनेश गोस्वामी, छजु राम शर्मा, हंस राज, दलजीत सिंह, दिनेश शर्मा, खुशाल, रा¨जदर कुमार, डॉक्टर इंदर बनियाल, जतिन, दलजीत ¨सह, कमल शर्मा, राकेश कुमार, सुदेश राजपूत, जगजीत कुमार, जरनैल ¨सह, मीना शर्मा, किरण ठाकुर, सुप्रीत कौर, प्रेरणा व दिव्यांग सहायता केंद्र लुधियाना की टीम इत्यादि उपस्थित थे।
Good work done by society …