इंदिरा कॉलोनी में मनाया गया गंगा दशहरा प्रोग्राम

शहर की इंदिरा कॉलोनी में रविवार को डाक्टर जगदीश चंद कुंडा के नेतृत्व में गंगा दशहरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाक्टर जेसी कुंडा ने बताया कि गंगा दशहरा वाले दिन गंगा मईया धरती पर आई थी और गंगा मईया का धरती पर चलन हुआ।

राजा भागीरथ ने अपनी तपस्या से भगवान शिव तथा ब्रह्मा को प्रसन्न् करके धरती पर लाए थे।

इस मौके पर उनके साथ जगदीश लाल महाजन, किशन चंद, डाक्टर सुसमीन, राजेश काला, पप्पी, रमन देवी, स्वर्णे, सुबेदार सुच्चा राम, राज कुमारी, अजय कुमार, कुलवंत राज, रमेश चंद्र, सुरजीत व सरिष्टा देवी आदि मौजूद थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *