राष्ट्रीय ¨हदू सेना की ओर से आज मामून कैंट मार्केट में राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनीश कालू के नेतृत्व में भारत-पाक के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच का कड़ा विरोध करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर चेयरमैन मार्केट दलबीर ¨सह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।
अध्यक्ष रजनीश कालू ने कहा कि बहुत शर्म व दुख की बात हैं कि एक तरफ पाकिस्तान रोजाना जम्मू व कश्मीर में आतंकी घटना को अंजाम दे रहा है वहीं दूसरी तरफ हमारी क्रिकेट बोर्ड उनके साथ मैच खेल रहा है।
इस मैच से हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों का मनोबल गिरा है। उन्होंने कहा कि आतंक व खेल एक साथ नही चल सके। इस मौके पर चेयरमैन जो¨गद्र बिट्टा, अशोक सलारिया, सन्नी खजूरियया, शाम लाल, राकेश हैप्पी, रोहनी खजूरिया, मुलख राज, मोहन लाल, लक्की, दीपक जम्वाल, अनिल, रामपाल आदि मौजूद थे।