जिले में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के तीन साथियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक अन्य साथी फरार है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय कुमार निवासी लमीनी, नितिन निवासी मनवाल व रोहित निवासी गंदलालाह़ड़ी के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसपी सिटी गुरप्रीत ¨सह व थाना डिवीजन नं.1 के प्रभारी इकबाल ¨सह ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गए तीनों युवकों से आटो की 2 बैटरियां, लैपटॉप, नल की टूटियां व जैक बरामद किए है।
आरोपियों की ओर से ये चोरी की घटनाओं जिले भर में अनेक जगहों पर सेंध लगाकर की गई थी। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह का चौथा साथी गोरा अभी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है। तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।