हलका भोआ के अधीन पड़ते गांव जसवाली में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व सरपंच ठाकुर बच्चन ¨सह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से हलका विधायक व जिला कांग्रेस एससी सेल के चेयरमैन जोगिन्द्र पाल की ओर से शिरकत की गई।
जोगिन्द्र पाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की ओर से किया गया हर वायदा सरकार पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि भोआ हलके की लंबे वर्षो से अनदेखी की गई हैं, परंतु इस बार सरकार की ओर से भोआ हलके हेतु ज्यादा से ज्यादा फंड उपलब्ध करवाया जाएगा, जिसके लिए वह प्रत्येक मंत्रालय के संपर्क में हैं। इस मौके पर संजीव कुमार गोल्डी, डा. अश्विनी भगत, सुरजीत पठानिया, श्याम लाल, पवन कुमार, साहब बाबा, पप्पू सैनी, बिल्ला सरपंच, जतिन्द्र ¨जदा आदि उपस्थित थे।
