संवाद सहयोगी,पठानकोट : मोहल्ला लमीनी में बीती रात को पड़ोसियों के दो गुटों के बीच हुए झगड़े में एक 25 वर्षीय महिला घायल हो गई। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां घायल की पहचान सोनिया के रूप में हुई है। घायल सोनिया का आरोप है कि पड़ोसी ने डंडे से उनके सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि उक्त हमलावर पड़ोसी की शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना में कर दी है।