संवाद सहयोगी, पठानकोट
करियर गाइडेंस ब्यूरो पंजाब व डीईओ (से) के दिशा निर्देश अनुसार सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरा में करियर अध्यापकों की जिला स्तरीय बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता स्कूल के ¨प्रसिपल राजेश कुमार ने की। बैठक में जिला गाइडेंस एंड काउंस¨लग कोआर्डीनेटर विनय मोहन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान संबोधन करते हुए जिला कोआर्डीनेटर विनय मोहन शर्मा ने कहा कि एक अध्यापक विद्यार्थी के सुनहरे भविष्य के लिए उसका मार्ग दर्शन करें ताकि विद्यार्थी अपनी मंजिल तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि क्रियात्मक कोर्स बहुत लाभकारी है जिससे युवा अपनी आजीविका कमा सकते हैं। इस अवसर पर डीजी ¨सह, हरसिमरनजीत ¨सह, विजयन्त जोशी, विक्रम ¨सह, कुलविन्द्र ¨सह, नीरज कुमार, गिरधारी लाल, भारत भूषण, राजेश कुमार, मीर चन्द, राज कुमार, हरजीत कौर, रेणु बाला आदि उपस्थित थे