सरकार द्वारा चलाए जा रहे विश्व उच्च रक्त चाप दिवस के उपलक्ष्य में सेहत मंत्री ब्रहम महिंद्रा सिविल सर्जन नरेश कांसरा के आदेशानुसार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर की एसएमओ नीरू शर्मा के नेतृत्व में आइएएस महाजन हाल सुजानपुर में जांच कैंप लगाया गया। उन्होंने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग उच्च रक्त चाप की बीमारी से ग्रसित हैं।
इस अवसर पर डॉ. अमनदीप ने बच्चों और आए मरीजों की जांच की।
उन्होने बताया कि उच्च रक्त चाप का मुख्य कारण तनाव, अनिद्रा और खानपान में ज्यादा नमक का सेवन है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी ज्यादातर 30 वर्ष के अधिक आयु के लोगों में पाई जाती है। इससे बचाव के लिए अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हमें खाने में नमक का कम इस्तेमाल करना चाहिए।
दिन में भगवान का ध्यान जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुजानपुर में हर शनिवार को स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाता हैं, जिसमें 30 वर्ष के अधिक आयु के लोगों का मुफ्त में चेकअप किया जाता है।
इसके लिए आधार कार्ड ¨लक चेकअप सुविधा के अधीन जांच की जाती है, जिसके लिए मरीज को अपना आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। इस जांच कैंप में मरीज अपनी पूरी जांच करवा सकता है।