बीते दिनी अव्यवस्थित ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के उददेश्य से चेयरमैन भारत महाजन व प्रधान चाचा वेद प्रकाश महाजन के नेतृत्व में व्यापार मंडल पठानकोट के पदाधिकारियों ने जो डीएसपी ट्रैफिक रणजीत ¨सह के साथ भेंट कर सहयोग करने का जो आश्वासन दिया था गया था उसका असर अब धीरे धीरे मेन बाजार पठानकोट में दिखना शुरू हो गया है।
इसके चलते अब शहर का मेन बाजार कुछ हद तक खुला-खुला नजर आने लगा है। चेयरमैन भारत महाजन व प्रधान चाचा वेद प्रकाश महाजन ने कहा कि हम आभारी है उन व्यापारी भाईयों के जिन्होंने हमारी बात मानते हुए मेन बाजार में अपनी कारों को लाना छोड़कर दोपहियां वाहनों पर आना शुरू कर दिया है।
वाल्मीकि चौक के निकट बने शा¨पग कांपलेक्स व पार्किंग स्थल पर दोपहिया व चौपहिया वाहन पार्क करने की परमिशन दें। जिसका संज्ञान लेते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा बाल्मीकि चौक स्थित शा¨पग कम्पलेक्स व पार्किंग स्थल पर वाहन खडे करवाना शुरू करवा दिया गया है।
डीएसपी ट्रैफिक रणजीत ¨सह ने कहा कि पशु अस्पताल जमीन संबंधी उन्होंने सारी बात जिलाधीश के ध्यान में ला दी है। उम्मीद है कि जल्द ही जिलाधीश द्वारा इस समस्या का निवारण कर दिया जाएगा।