ग्रिफ विभाग के दुनेरा से अटल सेतु पुल के मार्ग में सड़क के बीचों बीच बना गड्डा किसी भी समय किसी गंभीर दुघर्टना को अंजाम दे सकता हैं, लेकिन ग्रिफ विभाग है कि कुंभकर्णी नींद सोया पड़ा हैं।
इसकी अगर समय पर इसकी रिपेयर नहीं करवाई गई, तो उपर से नार्मल दिखाई देने वाला यह गड्डा अंदर से काफी गहरा हैं जो गंभीर दुघर्टना का कारण बन सकता हैं।