नाजोचक्क में सम्मान समारोह का आयोजने

नाजोचक्क में सम्मान समारोह का आयोजने
संवाद सहयोगी, घरोटा : सरकारी सीनियर सेंकेडरी स्कूल नाजोचक्क में ¨प्रसिपल विजय रानी की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें ¨प्रसिपल घरोटा मीनाक्षी को उनकी बढि़या सेवाओं के चलते सम्मानित किया गया। बता दें कि जून 2016 से मार्च 2017 तक विद्यालय का चार्ज उनके पास रहा था। ¨प्रसिपल विजय रानी ने ¨प्रसिपल मीनाक्षी की ओर से शिक्षा के उत्थान हेतु डाले योगदान की प्रशंसा की। वही विद्यालय के सर्वपक्षीय विकास हेतु किए कार्यो की चर्चा की। इस मौके पर मैडम अनामिका, अनिल कुमार शर्मा, रा¨जद्र कुमार, जगरैल ¨सह आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *