84 इंफेटरी ब्रिगेड मामून की ओर से गांव भंगुडी में लगाया गया दो दिवसीय कैंप आज संपन्न हो गया।
मेजर भास्कर लिम्बु ने बताया कि यह कैंप केंद्र सरकार के डिफेंस विभाग के निर्देशों अनुसार देश भर में लगाया जा रहा हैं, इन कैंपों में पूर्व सैनिकों का डाटा वेबसाइट पर लोड करने का काम किया जा रहा हैं।
इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रहलाद ¨सह, सूबेदार कृष्ण चंद्र साहु, नायब सूबेदार मुनीश कुमार, र¨वद्र ¨सह, राकेश कुमार, मनोहर लाल, रवि डोगरा आदि मौजूद थे।