जय बाबा ख्वाजा पीर वेलफेयर सोसायटी मोहल्ला पिपलां पठानकोट की ओर से दरगाह में चल रहो वार्षिक मेले के पाचवे दिन शिव विवाह करवाया गया।
दरगाह के मुख्य सेवादार बाबा विनोद शाह बूटी के नेतृत्व में सोसायटी अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में करवाए जा रहे इस 38वें वार्षिक मेला में सबसे पहले बाबा विनोद शाह बूटी की ओर से शहीदों के परिवारों को सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत जंगम पार्टी की ओर से शिव विवाह की कथा सुनाई गई। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया। उसके बाद लुधियाना से आए कलाकारों की तरफ से भगवान भोले नाथ के विवाह की झांकियां व सुंदर भंजन प्रस्तुत किए गए।
भक्त इन भंजनों पर झूमने को मजबूर हो गए। इस दौरान बिल्ला लस्सी वाला की ओर से भक्तों को लस्सी का प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर बंटी मेहरा, राहुल, आरके गुप्ता, ¨शगारा, रमेश, नीटर पंडित, गौरव, योगी, लखवीर, जीवन, शालु, हैरी, बचन, कमल आदि उपस्थित थे।