शिव सैनिकों को जेएंडके पुलिस ने लखनपुर से नहीं जाने दिया आगे

कश्मीर में भारतीय जवानों पर की जा रही पत्थरबाजी के विरोध में सोमवार को राज्यपाल से मिलने जा रहे शिव सेना पंजाब के पदाधिकारियों को लखनपुर से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। शिव सैनिकों की और से जम्मू कश्मीर में हो रही पत्थरबाजी के खिलाफ रोष प्रदर्शन भी किया गया।

इससे पहले सोमवार दोपहर के करीब 12 बजे जैसे ही शिव सैनिकों का जत्था माधोपुर से निकलने के बाद जेएंडके प्रवेश द्वार लखनपुर में प्रवेश करने लगा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जेएंडके पुलिस ने माधोपुर पुल के आगे अपने प्रवेश द्वार पर कंटीली तार बिछा रखी थी, ताकि वह चाहते हुए भी आगे न बढ़ सकें। इस दौरान शिव सेना पंजाब के सदस्यों व जेएंडके के प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जमकर बहस भी हुई। इस बहसबाजी के दौरान वाहनों की लंबी कतारें लग गई। करीब डेढ़ घंटे तक चली बहसबाजी के दौरान पर्यटकों के साथ स्कूली बच्चों को जाम में काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

माहौल तनावपूर्ण होते देख कठुआ के डीएसपी एसएस सयाल और एसएचओ लखनपुर सुरजीत ¨सह शिव सेना पंजाब के 11 सदस्यों को राज्यपाल से मिलने की सहमति दी, जिसके बाद शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली सहित 11 पदाधिकारियों को आगे जाने की अनुमति दी गई।

शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव घनौली, चेयरमैन पंजाब नरोत्तम मन्हास, पंजाब उपप्रधान योगेश बातिश ने बताया कि कश्मीरियों की सुरक्षा में बैठे भारतीय सेना व सीआरपीएफ के जवानों पर पत्थरबाजी हो रही है जबकि, जम्मू कश्मीर सरकार इसके खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा शिव सेना इसे कभी भी बर्दाशत नहीं करेगी।
इस अवसर पर बलदेव भारद्वाज, दीपक दानिया, सचिन घनौली,जसविन्द्र कुमार, सुशील कुमार, नीरज धवन, लक्की कौशल, राजेश मलिक, संजीव ¨सगला, रोहित महाजन, प्रदीप, जोगी एवं अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *