ऑटो पर सवार महिला को चकमा दे उड़ाई चेन

पठानकोट: शहर के मिशन रोड पर शॉ¨पग करने आई ऑटो में सवार एक महिला से ऑटो में बैठी अन्य महिलाएं सोने की चेन छीन कर फरार हो गई। जैसे ही महिला को उसके गले में पड़ी सोने की चेन चोरी होने का आभास हुआ तो उसने शोर मचाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इकवाल ¨सह भी घटना स्थल पहुंचे और मिशन रोड पर स्थित दुकानों के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज चेक किए।

पीड़ित महिला लता निवासी मराड़ा ने बताया कि वह पठानकोट में अपने रिश्तेदारों के घर आई हुई थी और रविवार को वह सुबह अपने रिश्तेदारों के साथ शॉ¨पग कर मिशन रोड से ऑटो पर सवार होकर घर जाने लगे तो उनके ऑटो में पांच महिलाएं सवार हो गई करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर उतर गई।

इसके बाद वह भी डल्हौजी रोड पर ऑटो बदलने के लिए उतर गए। इस दौरान उन्हें आभास हुआ कि उनके गले में पड़ी सोने की चेन गायब है।

थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की और पीड़ित महिला को साथ लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में उनके साथ बैठी अन्य महिलाओं को तलाशने की कोशिश की। हालाकि पीड़ित महिला ने पुलिस को इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

उधर, थाना प्रभारी इकवाल ¨सह का कहना है कि उक्त पीड़ित महिला उपने घर वालों को लेने की बात कह कर चली गई थी, जो अभी तक थाने में शिकायत देने नहीं आई है। फिर भी वह जांच कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *